पत्रकारों की शासकीय अधिमान्यता की प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग, मुख्यमंत्री को नीमच प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
नीमच। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने नीमच पहुंचे थे, जहां विभिन्न संस्थाओं के साथ ही नीमच जिला प्रेस क्लब ने भी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।
सभा समाप्ति के पश्चात नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर लम्बे समय से की जा रही पत्रकारों के लिए भूखंड, आवासीय योजनाओ में पत्रकार कोटा निर्धारित करने की मांग रखी। साथ ही जिला मुख्यालय पर कार्यालय के लिए भूमि का आवंटन किये जाने, पत्रकारों पर हो रहे हमलों की प्रभावी रोकथाम के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागु किये जाने की मांगों को लेकर चर्चा की। इन बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्ञापन को पढ़ने के बाद ये आश्वस्त भी किया कि वे पत्रकारों के हित में हर संभव कार्य करने का प्रयास करेंगे। इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की बात कही। जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि इस मौके पर नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष ललितसिंह चुण्डावत, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारणी सदस्य राजू नागदा, विधिक सलाहकार भारत सोलंकी के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु परिहार, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सहारिया भी मौजूद रहे।