नीमच। प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर स्वावलंबी और उनका स्वाभिमान बढ़ाने वाली योजना है। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक की आयु की सभी महिलाओं को सरकार द्वारा एक हजार रूपये का भुगतान प्रतिमाह किया जावेगा। इससे महिलाओं का सम्मान भी बढ़ेगा। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा गौरव दिवस कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से 2 करोड़ 80 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए कही।
वन मंत्री श्री शाह एवं मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ़ में एक करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन एवं 5 लाख लागत से स्थापित होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की प्रतिमा तथा 1.50 करोड़ की लागत से नीमच रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से झोपड़ा गुंजालिया, काटिया बालाजी मंदिर तक सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ़ में 19 लाख की लागत की नवीन फायर ब्रिगेड वाहन एवं 6 लाख रूपए के ट्रैक्टर का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री विजय शाह एवं एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा द्वारा रतनगढ़ के विभिन्न मंदिरों की भजन मंडलियों को वाद्य यंत्र भी वितरित किए गए। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना व अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी किया गया।
रतनगढ़ में गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीमच, मंदसौर जिले के गांधी सागर अभ्यारण में चीते लाकर छोड़े जाएंगे, इससे मंदसौर के साथ ही नीमच जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, कि सरकार द्वारा गांधी सागर जलाशय एवं हनुमंत्या में पानी पर उतरने वाला जहाज उतारने का विचार भी किया जा रहा है। इससे भी क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा द्वारा प्रदेश में ग्रामीण सचिवालय की परिकल्पना की गई थी, वन मंत्री डॉ.शाह ने कहा, कि विकास के कार्यों में जनहित को देखते हुए वन क्षेत्र में वन विभाग बाधा नहीं बनेगा, निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए वन क्षेत्र में सड़क व अन्य विकास कार्यों के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार व अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर प्रदेश के वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना देवी कचरूलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शिवनंदन छिपा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभू लाल धाकड़ , श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री जसवंत बंजारा, श्री पिंकेश मंडोवरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजूदेवी भील, व अन्य जनप्रतिनिधि, डीएफओ श्री विजयसिह, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में रतनगढ़ शहर के नागरिक उपस्थित थे।