मंदसौर पुलिस का हंटर, कुल 210 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 120 स्थाय वारंटी एवं 88 गिरफ्तारी वारंटियों को कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा धरदबोचा गया
मंदसौर । पुलिस की 25.अप्रैल 25 की कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई महत्व्पूर्ण कार्यवाही:-दिनांक 24-25.04.25 की दरम्यांनी रात्रि जिले के अपराधियों पर चला मंदसौर पुलिस का हंटर, कुल २10 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 120 स्थाय वारंटी एवं 88 गिरफ्तारी वारंटियों को कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा धरदबोचा गया।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना वायडी नगर द्वारा चोरी के अपराध में 02 वर्ष से फरार चल रहे 2000 रू के ईनामी उद्घोषित वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त की सतत् मॉनीटरिंग।कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा हिस्ट्री शीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 73 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 105 गुंडा/बदमाशों, 04 सजायाब बदमाशों एवं 02 जिलाबदर बदमाशों को चेक करते कुल 172 निगरानी/गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 10 प्रकरणों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जें से कुल 103.3 लीटर कुल कीमती 28270 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों की 60 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।