मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के फतेहगढ़ में एक शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से लगभग 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बीमार लोगों का इलाज फतेहगढ़ के सरकारी स्कूल में किया जा रहा है. जिला अस्पताल और धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डॉक्टरों के टीम लोगों का उपचार कर रही है
बरात लौटने के बाद शुक्रवार रात कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें दलौदा और मंदसौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और स्वास्थ्य विभाग की टीम को फतेहगढ़ भेजा।
मंदसौर विधानसभा के ग्राम फतेहगढ़ में विवाह समारोह में सम्मिलित हुए लगभग 500 मेहमानों को खाद्य विषाक्तता (फूड पाइजनिंग) हो गया, गांव की धाकड़ धर्मशाला तथा शासकीय विद्यालय में उपचार एवं प्राथमिक उपचार मरीजों का किया गया।
फतेहगढ़ निवासी मुकेश ठन्ना के बेटे की शादी में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे। खाना खाने के कुछ देर बाद ही मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले तो कई लोगों ने गांव में ही स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया, लेकिन बरात के नाहरगढ़ पहुंचते ही वहां भी लोगों को उल्टी-दस्त और बेचैनी की शिकायत होने लगी। बताया जा रहा है कि दूषित दूध से बनी रसमलाई खाने के बाद ही अधिकांश लोगों की तबीयत बिगड़ी। यह दूध दलौदा स्थित श्रीराम डेयरी से मंगवाया गया था।
बरात लौटने के बाद शुक्रवार रात कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें दलौदा और मंदसौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। शनिवार सुबह मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और स्वास्थ्य विभाग की टीम को फतेहगढ़ भेजा। गांव की धाकड़ समाज धर्मशाला और स्कूल को इलाज केंद्र बनाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का प्राथमिक उपचार शुरू किया।
स्थिति की जानकारी मिलते ही र विधायक विपिन जैन गांव पहुंचे और मरीजों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दलौदा स्थित श्रीराम दूध डेयरी को सील कर दिया है। खाद्य विभाग ने दूध के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
SDM शिवलाल शाक्य, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा। बीमारों का हाल-चाल जाना. गंभीर परेशान कुछ लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया. SDM ने मामले में जांच की बात कही है।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फतेहगढ़ में श्री मुकेश ठन्ना (धाकड़) के परिवार में विवाह समारोह के आयोजन में आगंतुक मेहमानों को खाद्य विषाक्तता (फूड पाइजनिंग) हो गई।
गत रात्रि से विवाह समारोह में सम्मिलित मेहमानों को खाद्य विषाक्तता की शिकायत धीरे-धीरे बढ़ने लगी और सुबह होते-होते यह बड़ी संख्या को प्रभावित कर गई। फतेहगढ़ में ही विद्यालय भवन तथा धाकड़ धर्मशाला में तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग तथा समाजसेवी संगठन और गांव वालों ने मोर्चा संभाला और अस्थाई अस्पताल बनाकर प्राथमिक उपचार किया गया। पूरे घटनाक्रम में लगभग 500 मरीज प्रभावित होना बताया जा रहा है।
श्री सिसोदिया ने CMHO डॉक्टर चौहान से दूरभाष पर चर्चा की…
पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि वे परिवार में उज्जैन शादी समारोह में थे। जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप धाकड़ तथा दशरथ धाकड़ ने इस घटना से अवगत कराया, श्री सिसोदिया परिवार सहित उज्जैन से लौटते वक्त गांव फतेहगढ़ रुके तथा मरीजों, चिकित्सकों तथा परिजनों से चर्चा की तथा मरीजों के हाल जाने।
श्री सिसोदिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चौहान से दूरभाष पर चर्चा कर यह सुझाव एवं परामर्श दिया कि जिन मरीजों का उपचार एवं प्राथमिक उपचार हुआ है, उन्हें जिला चिकित्सालय की ओर से आवश्यकता अनुसार किट तैयार कर सभी को घर-घर वितरित किया जाए तथा जिला चिकित्सालय में इस घटना से प्रभावित हुए लगभग 12 मरीजों को पर्याप्त उपचार की सुविधा मुहैय्या कराई जाए, इस हेतु संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।