मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का नीमच में किया स्वागत मुख्य समाचार By Radheshyam Maru Last updated Apr 17, 2025 10 0 नीमच । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का 16 अप्रैल को रात्रि नीमच आगमन हुआ। नीमच के सीआरपीएफ ऑफिसर्स मेस पहुंचने पर गृहमंत्री श्री शाह का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद ,स्थानीय तीनो विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि, आयुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता, आईजी उज्जैन श्री उमेश जोगा, सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण उपस्थित थे। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह 17 अप्रैल को सुबह नीमच के सीआरपीएफ परिसर में आयोजित सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी विशेष रूप से भाग लेंगे। 0 10 Share