मंदसौर पुलिस द्वारा रतलाम के मनीष और पिकेंश से 7 लाख 75000 रू. की अवैध शराब 155 पेटी जप्त मंदसौर By Radheshyam Maru On Apr 3, 2025 9 0 मंदसौर। जिला पुलिस अधिक्षक एवं प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा की टीम ने अवैध शराब तस्करों पर पुलिस थाना वायडी नगर उनि कपिल सौराष्ट्रीय एवं उपनिरीक्षक विनय बुंदेला द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 अप्रैल 2025 को वाहन चेकिंग के दौरान गुराडिया फंटा पर संदिग्ध वाहन क्र. MP44 GA1853 को रोकने का प्रयास किया जो वाहन चालक ने वाहन नही रोका जिसे घेराबंदी कर रोका गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होने अपना नाम मनीष पिता चैनदास जाति बैरागी उम्र 27 साल निवासी ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम व पिकेंश पिता राधेश्याम जी जाति बैरागी उम्र 22 साल निवासी परवलिया थाना रिंगनोद जिला रतलाम बताया। जिनके कब्जे के वाहन क्र एमपी 44जीए1853 की तलाशी ली गई जो वाहन मे अवैध रुप से ले जा रही 155 पेटी देशी प्लेन मदिरा होना पाई गई जो उक्त दोनो व्यक्तियों के कब्जे से अवैध रुप से ले जा रही 155 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब जिसमे कुल 1395 बल्क लीटर किमती 775000 रु को आरोपीयों के कब्जे से विधिवत जप्त करते हुए आरोपीयों के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों से शराब के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। 0 9 Share