मंदसौर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा 11.00 करोड़ का लाभ अर्जित, बैंक प्रशासक श्रीमति अदिति गर्ग को स्टॉप द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट
मंदसौर। बैंक का एन.पी.ए. 10.16 प्रतिशत से कम होकर 4.48 प्रतिशत रहा। श्रीमति अदिति गर्ग जिला कलेक्टर मंदसौर एवं बैंक प्रशासक महोदया के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मदंसौर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि रूपये 11.00 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया। यही नहीं बैंक का एन.पी.ए. 10.16 प्रतिशत से कम होकर मात्र 4.48 प्रतिशत ही रह गया है। यह बैंक की बड़ी उपलब्धी है।
जिला सहकारी बैंक मंदसौर की गतवर्ष की अमानतें राशि रूपये 1426.87 करोड़ में राशि रूपये 142.69 करोड़ की वृद्धि होकर बैंक की अमानतें वित्तीय वर्ष में राशि रूपये 1569.56 करोड़ हो गई है। बैंक द्वारा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वर्ष 2024-25 में राशि रूपये 1138.44 करोड़ का अल्पावधि ऋण वितरण किया गया है जो गतवर्ष से राशि रूपये 116.52 करोड़ अधिक रहा है। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वित्तीय वर्ष में 423 कृषकों को कृषि गतिविधियों हेतु 6.65 करोड़ का मध्यावधि कृषि ऋण वितरण भी किया गया है।
जिला सहकारी बैंक मर्या. मंदसौर की उक्त उल्लेखनीय प्रगत्ति पर बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिल कच्छारा, लेखापाल मांगीलाल कमलवा, सांख्यिकीय अधिकारी मुकेश पालीवाल, नोडल अधिकारी रामप्रसाद नागदा, फिल्ड कक्ष प्रभारी धर्मेन्द्र थेरगांवकर, सामान्य कक्ष प्रभारी लोकेन्द्र जैन एवं इन्वेटरी प्रबंधक प्रशान्त जैन एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर मंदसौर एवं बैंक प्रशासक श्रीमति अदिति गर्ग को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई प्रेषित की गई।
साथ ही बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिल कच्छारा द्वारा क्रिस योजनान्तर्गत बैंक एवं सहकारी संस्थाओं के कालातीत ऋण की वसूली में सहयोग हेतु जिले के राजस्व अधिकारीगण का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैंक की इस उल्लेखनिय प्रगत्ति पर कलेक्टर एवं प्रशासक द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुवे बैंक एवं संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी को शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुवे भविष्य में उत्तरोत्तर प्रगत्ति हेतु इसी गति से कार्य करने हेतु निर्देश दिये।