राजस्थान नारकोटिक्स टीम मंदसौैर के प्रतिष्ठित डॉक्टर संगतानी को एमडी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ ले गई, सिंधी समाज व जनप्रतिनिधीयों ने विरोध कर कहा फर्जी है मामला, हुई रिहाई
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर शहर में कल एक प्रतिष्ठत डॉ. के अपहरण की खबर सोशल मिडया पर तेजी से फेली जिसके चलते शहर मे कई लोग सक्रिय हुए और मामले की तह तक जाने के लिए तुरंत उॉ. के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली तो डॉत्र को ड्रग्स के मामले मे नारकोटिक्स द्वारा गिरफ्तार करना मालुम हुआ, विधायक, पुर्व विधायक मंदसौर मे सक्रिय हुए सिंधी समाजजनों मदद मिली और सकुशल डॉक्टर घर पहॅचें। कल बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. डी.डी. संगतानी अपने परिवार के साथ नालछा माता के दर्शन के लिए गए थे, जहां से उन्हें एक नाटकीय घटनाक्रम में राजस्थान की नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उन्हे हिरासत में लिया। अपहरण की जानकारी सामाने आई पर डॉक्टर को हिरासत में लिया गया। सिंथेटिक ड्रग एमडी मामले में गिरफ्तारी की सूचना के बाद समाज के प्रतिनिधि तुरंत सक्रिय हुए। वे पहले कंट्रोल रूम और फिर राजस्थान के हतुनिया थाने पहुंचे। सांसद प्रतिनिधी युवा भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, सिंधी समाज के साथ प्रतापगढ राजस्थान पहुंचे। विधायक विपीन जैन व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी मामले में सक्रिय हुए। पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी प्रतापगढ़ पहुंचे और सीबीएन के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी, नारकोटिक्स के वरिष्ठ अधिकारियों, रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह, मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से चर्चा की। पहले भी कई झूठे मामलों में फंसाया गया पूर्व विधायक पूर्व विधायक सिसोदिया ने बताया कि सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो सीबीएन की टीम ने डॉ. संगवानी को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। किसी ने उनकी कार में मादक पदार्थ रख दिया और नार्काेटिक्स विभाग को सूचना दे दी। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर का पारिवारिक विवाद चल रहा है और उन्हें पहले भी कई झूठे मामलों में फंसाया गया है। सीबीएन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत के बाद कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद डॉक्टर को छोड़ दिया गया। असली षड्यंत्र कर्ता का पता लगाकर उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। श्री सिसोदिया के तर्क सुनकर सीबीएन के अधिकारियों ने डॉक्टर संगतानी को छोड़ने पर सहमति दी जिसके बाद डॉक्टर संगतानी समाज जनों के साथ मंदसौर पहुंचे। श्री सिसोदिया ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं इस पूरे मामले को लेकर आला अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वह इस पूरे षडयंत्र की तह में जाकर असल आरोपी को गिरफ्तार करें और उस पर सख्त कार्रवाई करें।