मंदसौर पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले अंतराज्यीय सायबर ठग गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से कुल 06 लाख 90 हजार की राशि बरामद, पुलिस पार्टी कलकत्ता रवाना
Madhya Pardesh// मंदसौर। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले अंतराज्यीय सायबर ठग गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से कुल 06 लाख 90 हजार की राशि बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मदंसौर सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा साईबर ठग गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलला प्राप्त की है। सफलता प्राप्त कर कुल 06 लाख 90 हजार रुपये का धोखाधडी से प्राप्त किया रुपया बरामद करने मे सफलता मिली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि- 31 जनवरी 25 फरियादीया भारती भावसार पति अनिल भावसार उम्र 50 साल निवासी नई आबादी गौल चौराहा मंदसौर ने थाना पर आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख करवाई की उनके लडके हार्दिक के साथ मेडिकल कालेज मे एडमिशन कराने के नाम पर 30 लाख रुपयो की ठगी आरोपियो के द्वारा की गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला मदंसौर पर अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएसएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। जो अनुसंधान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस की टीम जिसमे कि उपनिरीक्षक संदीप मोर्य, उपनिरीक्षक शेलेन्द्र कनेश, प्रआर 402 कमलेश भदौरिया, आर 676 जितेन्द्र नागदा की एक टीम गठित की जाकर नागपुर रवाना किया गया। जो नागपुर में साईबर सेल से प्राप्त तकनिकी जानकारी के आधार पर पुलिस के द्वारा अथक प्रयास से एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिसका नाम सुजीत उर्फ सुरजीत पिता श्रवण सिह निवासी मनीष नगर नागपुर महाराष्ट्र होकर उक्त आरोपी को 06 मार्च 25 को न्यायालय मे पेश किया जाकर आरोपी का 14 दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। उक्त आरोपी को साथ मे लेकर पुलिस टीम उक्त घटना से संबधित अन्य आरोपियो को दबोचने के लिये कलकत्ता की ओर रवाना हुई। कलकत्ता में संभवतः उक्त प्रकरण से संबधित अन्य आरोपियो को प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तार संबधी जानकारी मिलने पर वह आरोपी नही मिल सके परंतु उक्त अपराध से संबधित साक्ष्य जुटाकर पुलिस टीम वापस आई व पुनः पुलिस टीम नागपुर मे उक्त अपराध की विवेचना के दौरान रवाना हुई है। विवेचना कार्यवाही के दौरान अभी तक धोखाधडी किये गये रुपयो मे से कुल 06 लाख 90 हजार रुपये बरामद किये गये है व दिनांक 20-03-25 आरोपी को जेल दाखिल किया व उक्त अपराध मे प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है। तथा प्रकरण में शेष राशि भी जल्द ही बरामद की ली जाएगी।
पुलिस टीम-निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठौर, थाना प्रभारी थाना कोतवाली उपनिरीक्षक संदीप मोर्य, उपनिरीक्षक शेलेन्द्र कनेश, आर 676 जितेन्द्र नागदा, आर 586 राकेश मईडा, आर 751 योगेश साहू, साईबर टीम दृ प्रआर 639 आशीष बैरागी, प्रआर 235 मुजफ्फर शेख, आर. 467 मनीष बघेल, आर. गौरव का सराहनीय योगदान रहा।