ब्रेकिंग
एएसआई फरियादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भिंड जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ... मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा जमीन संबंधी मामलो मे भु माफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाह... भारतीय सेना का शौर्य गर्व का आधार, मुख्यमंत्री ने "ऑपरेशन सिंदूर" को बताया अद्वितीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भाजपा सांसद संजय जायसवाल को 2025-26 के लिए प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष... नव गठित जिलों में आपूर्ति कार्यालय और नाप-तौल कार्यालय स्थापित करने की स्वीकृति कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे, सभी किसानों का किया जाए गेंहू उपार्जित : मुख्यमंत्री डॉ... मंदसौर एसपी द्वारा आमजन की सीएम हेल्पलाइन एवं जन शिकायते सुनकर किया त्वरित निराकरण मध्यप्रदेश के 50 से अधिक जिला स्तर पर जनसेवा मित्रों की बहाली की मांग को लेकर 9 हजार 300 युवाओं ने म... हर हाथ को काम हर खेत को पानी हमारी सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ यादव सरकार के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस की गई महत्वंपूर्ण कार्यवाही:-अपराधियों के विरूद्ध सर्जिकल स्ट्राईक, कुल 275 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 172 स्थाधयी वारंटी एवं 96 गिरफ्तारी वारंटियों को गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा धरदबोचा गया

 कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा 138 एनआई एक्ट के 46 वारंट, वि़द्युत अधिनियम के 91 वारंट एवं 35 अन्य अपराधों के वारंट भी तामिल करवाये गये।
 मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्वप में जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा थाना दलौदा में आकस्मिक निरीक्षण कर थाने के रिकॉर्ड रजिस्टजर चेक करते उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये की गई कॉम्बिंग गश्त की सतत मॉनीटरिंग।
 कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा हिस्ट्री शीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 73 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 73 गुंडा/बदमाशों, 02 माफीबंद बदमाशों को चेक करते कुल 146 निगरानी/गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई।
 कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 25 प्रकरणों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जें से कुल 114.9 लीटर कुल कीमती 42736 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
 कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों की 50 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील एवं गौतम सोलंकी, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में समस्तल पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 28-01.03.25 की दरम्यारनी रात्रि को समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों समेत जिले के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में निम्न महत्व्पूर्ण कार्यवाहियां की गई :-
1. कुल 172 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 23, थाना वायडी नगर- 20, थाना नई आबादी-06, थाना भावगढ- 04, थाना दलोदा- 07, थाना नाहरगढ- 09, थाना अफजलपुर- 23, थाना पिपलियामंडी- 05, थाना नारायणगढ- 10 थाना मल्हारगढ़- 02, थाना सीतामउ- 18, थाना सुवासरा- 20 थाना शामगढ़- 10, थाना गरोठ- 09, थाना भानपुरा- 04 द्वारा तामिल किया गया।
2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 96 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 04, थाना वायडी नगर- 05, थाना नई आबादी- 04, थाना भावगढ- 05, थाना नाहरगढ-07, थाना दलौदा- 04, थाना पिपलियामंडी- 02, थाना नारायणगढ़- 08, थाना मल्हाारगढ- 06, थाना सीतामउ- 12, थाना सुवासरा- 03, थाना शामगढ़- 08, थाना गरोठ- 08, थाना भानपुरा-16, थाना गांधीसागर- 04 के द्वारा कार्यवाही की गई।
3. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा 138 एनआई एक्ट के 46 वारंट, वि़द्युत अधिनियम के 91 वारंट एवं 35 अन्य अपराधों के वारंट भी तामिल करवाये गये।
4. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 25 प्रकरणों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 114.90 लीटर कुल कीमती 42736 रू की अवैध शराब जप्ता की गई।
5. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा जुआ सट्टा के 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरूद्ध‍ कार्यवाही करते 2865 रू जप्त की गई ।
6. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली     |     मंदसौर मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा झंडा वंदन कर मुख्‍यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया     |     इंदौर प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण, अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया     |     रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल     |     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर मालती राय ने आईएसबीटी, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया     |     देश के जन-गण-मन में देशभक्ति का अपार उत्‍साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है :- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     चुनौतियों का सामना करें, समाधान खोजें, शत-प्रतिशत प्रयास करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     उज्जैन संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 14वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया     |     एएसआई फरियादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भिंड जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई     |     मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा जमीन संबंधी मामलो मे भु माफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, 03 आरोपियो को गिरफ्तार     |     भारतीय सेना का शौर्य गर्व का आधार, मुख्यमंत्री ने “ऑपरेशन सिंदूर” को बताया अद्वितीय     |     लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भाजपा सांसद संजय जायसवाल को 2025-26 के लिए प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया     |     नव गठित जिलों में आपूर्ति कार्यालय और नाप-तौल कार्यालय स्थापित करने की स्वीकृति     |     कोई भी किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित नहीं रहे, सभी किसानों का किया जाए गेंहू उपार्जित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     मंदसौर एसपी द्वारा आमजन की सीएम हेल्पलाइन एवं जन शिकायते सुनकर किया त्वरित निराकरण     |     मध्यप्रदेश के 50 से अधिक जिला स्तर पर जनसेवा मित्रों की बहाली की मांग को लेकर 9 हजार 300 युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन     |     हर हाथ को काम हर खेत को पानी हमारी सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ यादव     |     सरकार के दरवाजे निवेशकों के लिए हमेशा खुले हैं- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव     |