स्टेशन के पास चल रहा था जुआघर, जहां प्रतापगढ़, निंबाहेड़ा, नीमच, जावद, मनासा, पिपलियांमंड़ी, आलोट,रतलाम जैसे कई जगह के व्यक्ति लागा रहे थे दाव, पुलिस कार्यवाही मे 25 जुआरी पकड़ाएं, देखे पुरी खबर …
मंदसौर रेल्वे स्टेशन खत्री मोहल्ले मे संचालित हो रहा था जुआघर, पुलिस ने 25 जुआरी पकड़े, मात्र 7 लाख 17 हजार रू.बरामद
Madhya pardesh/ मंदसौर। रेलवे स्टेशन के पास खत्री मौहल्ला में अवैध जुआ घर संचालित हो रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम ने यहां छापा मार कार्यवाही की। मौके से जुए की फड़ करीब 25 जुआरी को पकड़ा। इनके कब्जे से 7 लाख 17 हजार से अधिक की नगदी और 52 ताशपत्ती जब्त, 2 मोटर सायकल, 1 एक्सेस स्कुटी, 4 गाडी की चाबीयां भी पुलिस ले बरामद की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पर अपराध क्रमांक 529 एवं 530/2024 पर धारा 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई। जुआ घर सोनु चौहान के घर पर संचालित हो रहा था जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है। मौके से एक स्कूटर सहित तीन बाइक सूत्रों की माने तो यहां लंबे समय से जुआघर संचालित हो रहा था।
थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 529/2024 मे आरोपीः-
01.विकास पिता प्रहलाद असेठा जाति भावसार उम्र 39 साल निवासी खानपुरा मंदसौर, 02. भुपेन्द्र सिह पिता कमल सिह जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी किटयानी जिला मंदसौर, 03.कैलाश पिता सुरजमल जाति घोसाइ उम्र 47 साल निवासी नालछा माता थाना नई आबादी जिला मांदसौर 04.कम्मु उर्फ कमलेश पिता मनोहरलाल जाति मोची ाईम्र 28 साल निवासी प्र तापगढ़ पुलिया मंदसौर, 05.सिद्धिक पिता कल्लन खां मेवाती उम्र 45 साल निवासी काम््लेक्स के पास नयापुरा मंदसौर, 06 इमरान पिता रफीक कुरैशी उम्र 30 साल निवासी जगतपुरा पुलिया के पास खानपुरा मंदसौर, जाहिद उर्फ खर्चा खां पिता वाजीद खां जानत मेवाती ाईम्र 35 साल निवासी अभिननांदन नगर मंदसौर 08. शैलेष परमार पिता तुलसीराम परमार जानत टेलर उम्र 48 साल निवासी गीता भवन रोड कोठारी कालोनी मंदसौर, 09.मोनु धोबी पिता सुनिल ाबी उम्र 34 साल निवासी जगतपुरा मंदसौर, 10. राहुल पिता प्रेमचन्द धोबी उम्र 35 साल निवासी प्र तापगढ पुलिया मंदसौर, 11. सोनु चौहान पिता चन्द्रभान सिहां चौहान जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी हर्ष विलास के आगे नाले के पास अभिननंदन कालोनी मंदसौर, 12. ईरफान पिता मोहम्मद उस्मान जाति कुसली उम्र 42 साल निवासी छिपा बाखल खानपुरा मंदसौर को पकड़ा गया।
थाना कोतवाली पर दर्ज अपराध क्रमांक 530/2024 मे आरोपीः-
01.सालीगराम पिता हमरा जाति मेघवाल उम्र 42 साल निवासी ग्राम बोरखेडी थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर, 02.शाहरुख पिता फिरोज खान पठान उम्र 24 साल निवासी नाका नांबर 04 आरा मशीन के पीछे बघाना जिला नीमच, 03. अदनान खान पिता शकील खान पठान जाति मुस. उम्र 24 साल निवासी नाका नंबर 04 आरा मशीन के पीछे बघाना जिला नीमच 04. पवन महाजन पिता गोर्वधन महाजन उम्र 43 साल निवासी आलोट जिला रतलाम, 05. महिपाल सिंह पिता कमल सिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी रेल्वे स्टेशन पाऱख कालोनी किराए का मकान स्थायी पता ग्राम रिंदवन थाना वाय.डी. नगर नजला मंदसौर, 06.अब्दुल कलीम पिता अब्दुल हक अब्बासी जाति मुस. उम्र 27 साल निवासी अमर कालोनी धनेरीया कला रोड थाना बघाना जिला नीमच, 07.गुमभुषण शर्मा पिता रविन्द्र कुमार शर्मा जाति जागिंड ब्राह्मण उम्र 36 साल निवासी धनेरीया कला थाना बघाना जिला नीमच, 08. लालचर्न्द्र ग्वाला पिता मोतीलाल ग्वाला उम्र 39 साल निवासी ग्वाल टोली थाना नीमच केंट जिला नीमच 09. अंकुर ग्वाला पिता भागीरथ ग्वाला उम्र 30 साल निवासी ग्राम जावद राम मोहल्ला जिला नीमच, 10. सादिक खान पिता अहमद खान जाति पठान उम्र 30 साल निवासी नाका नंबर 04 मैदान के पास बघाना जिला नीमच, 11. पवन त्रिपाठी पिता राजेश त्रिपाठी जानत ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कालोनी अभिननंदन कालोनी मंदसौर, 12. कमलेश पिता मनोहरलाल जाति जैन उम्र 45 साल निवासी ग्राम कनेरा थाना निम्बाहेडा जिला चित्तोढगढ राजस्थान 13. अरिहन्तउर्फ अरू पिता प्रकाश जैन जाति जैन उम्र 35 साल निवासी गांधी चौराहा थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर 14. सोनु चौहान पिता चन्द्रभान सिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी हर्ष विलास के आगे नाले के पास अभिनन्दन कालोनी मंदसौर को पकड़ा गया।