राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
दिल्ली। भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी सांसद कमलजीत सेहरावत और अन्य नेताओं ने दिल्ली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर टवीट कर कहा की प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद् तथा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।
’एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाला आपका व्यक्तित्व सदैव प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा।
वरिष्ठ सांसद सुधीर गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कहा की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय एकता, अखंडता के सूत्रधार, प्रखर विचारक और महान शिक्षाविद भारतीय जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन विनम्र श्रद्धांजली।