मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारी अखिल पटेल को नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, डिंडोरी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया भोपाल By Radheshyam Maru On Jan 4, 2024 48 0 भोपाल। गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारी श्री अखिल पटेल को वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। बता देे, एक सुत्रों की जनाकरी के अनुसार सवा साल पहले अनूपपुर कलेक्टर से विवाद के चलते एसपी के पद से हटाए गए आईपीएस अधिकारी अखिल पटेल को मोहन यादव सरकार ने डिंडोरी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। 0 48 Share