मलयालम की मशहूर एक्ट्रेस सुबी सुरेश का निधन, 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा खेलदेशधार्मिक By Radheshyam Maru Last updated Feb 22, 2023 174 0 मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। एक के बाद एक सेलेब्स की मौत लोगों को दहला रही है। वहीं अब हाल ही में खबर सामने आई है कि मलयालम इंडस्टी की मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का निधन हो गया है। उन्होंने महज 42 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुबी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि सुबी सुरेश लीवर संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं और कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि, वह मौत से जिंदगी की जंग जीत नहीं पाई और दुनिया को अलविदा कह गईं। बता दें, सुबी सुरेश ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने स्टेज शॉज में कॉमेडी करनी शुरू की। सुबी सुरेश को Thaksara Lahala, ‘गृहंथन’ और ‘ड्रामा’ जैसी फिल्मों में खूब सराहा गया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया था और कई शोज में होस्ट के तौर पर भी नजर आई थीं। 0 174 Share