रेखा गुप्ता दिल्ली की की चौथी महिला मुख्यमंत्री, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में पद की शपथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे दिल्ली/NCR By Radheshyam Maru Last updated Feb 19, 2025 27 0 नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को नेता चुना गया। शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया। नए सीएम के नाम का फैसला केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में लिया गया। विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 11 दिन बाद बुधवार को शाम 7 बजे हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। 0 27 Share