मंदसौर के भानपुरा मे लोकायुक्त की कार्यवाहक मे प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान 15000 रिश्वत लेते गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Dec 16, 2024 14 0 Madhya pardesh//मंदसौर। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही मे आवेदक पप्पू सिंह सौंधिया पिता मानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मानपुरा तहसील भानपुरा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्यवाही कर आरोपी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, थाना भानपुरा जिला मन्दसौर को रिश्वत राशि 15000 रूपये लेतु हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक के अनुसार उसके भाई ईश्वर सिंह, अन्य व्यक्ति तूफान सिंह और बंशीलाल के विरुद्ध थाना भानपुरा में एफ आई आर पंजीबद्ध हुई थी। उसमें जमानत देने की लिखापढ़ी के 15000 रूपये रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत का सत्यापन प्रभारी एस पी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से कल 16 दिसबंर 24 को ट्रैप दल का गठन किया गया। भानपुरा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ने रिश्वत की राशि आवेदक से प्राप्त की। थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना परिसर में कार्यवाही अभी जारी है। डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, उमेश जाटव, श्याम शर्मा ’ट्रेप दल सदस्यों की कार्यवाही सराहनिय रही। 0 14 Share