मल्हारगढ़ एसडीएम ने गांव के व्यक्ति को सरकारी कर्मचारी मानकर कारण बताओं नोटिस जारी किया, मल्हारगढ़ क्षेत्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र प्रशासनिक व्यवस्था मे सबकुछ ऐसे ही चल रहा…?
मंदसौर। मध्य प्रदेश मे राज्य स्तर पर जारी राजस्व 3.0 की कार्यवाही के नाम पर मल्हारगढ़ एसडीम की साख को बिगाड़ने के साथ ही न्यायालय की गरीमा को शर्मसार करने जैसा एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखंउ मल्हारगढ के हस्ताक्षर और पदमुद्रा से जारी हुआ जिसमे गांव के एक व्यक्ति को शासकीय सेवक मानकर ग्राम पंचायत कार्यालय से मे अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नाटिस जारी किया गया।
फार्मर रजिस्ट्री ईकेवासी कार्य मे टारगेट पुरा करने के लिए शासकीय कर्मचारी बताकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। मजे की बात तो यह है की शासन स्तर से किसानों के फार्मर रजिस्ट्री ईकेवायसी जैसा कार्य पटवारीयों को करना है और एसडीएम पटवारयों से कार्य नही ले पा रहे और पंचायत सचिव और रोजगार सचिव को अपना कर्मचारी मानकर उन्हे नोटिस भेजकर कार्यवाही के नाम पर बेवजह चमका तो रहे ही है साथ ही गांव के व्यक्ती को सरकारी कर्मचारी बताकर हंसी के पात्र भी बन रहे है।
उल्लेखनीय है की जितेन्द्र खारोल ग्राम रोजगार सचिव ग्राम पंचायत तलाव पिपलिया नाम से कोई नियुक्ती नही है, फिर भी ने मैदानी अमले को चमकोमाईसीन देने के उद्वेश्य से या प्रशासनिक तौर पर झांकीबाजी करने के चलते उक्त व्यक्ति को कारण बताओ नोटीस जारी कर तीन दिवस मे मेरे समक्ष उपस्थि होकर जवाब प्रस्तुत करे नही तो आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। उक्त नोटिस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखंउ मल्हारगढ ने न्यायालय की मोहर से जारी होना बताया गया।
बतादें,मल्हारगढ़ अनुविभागीय कार्यालय मे सब कुछ रामभरोसे चल रहा है, नियम कानुन को ताक मे रख कर रिडर कुछ भी लिख रहे है। मल्हारगढ़ क्षेत्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को विधानसभा क्षेत्र भी है। मलहारगढ़ क्षेत्र मे सीएम हेल्प लाईन पर शिकायतों का आंकड़ा भी कम नही है। सारें मामलों से यह प्रतित होता है की मल्हारगढ़ राजस्व अनुभाग मे प्रशासनिक व्यवस्था मे सबकुछ ऐसे ही चलता आ रहा है।
– हमारे प्रतिनिधी के द्वारा मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र कुमार परमार से उनके सेलफोन 8295409698 पर इस मामले मे चर्चा कर जारी जितेन्द्र खारोल के नाम नोटिस पर जानना चाहा तो उन्हौने एसे किसी नोटिस से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, तलाब पिपलिया ग्राम पंचायत का मामला है शायद!, मै दिखवाता हूॅ।