मंदसौर- पटवारी राकेश चौहान तत्काल प्रभाव से निलंबित, स्वामित्व योजना अन्तर्गत ग्राऊंट टुथिंग व शिविर का आयोजन आदि कार्य नही किये जाने पर एसडीएम ने की तुरंत कार्यवाही
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया गया कि, राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत ग्राम अचेरा में भ्रमण किया गया व ग्रामवासीयो से चर्चा की गई ग्रामवासीयो के द्वारा अवगत कराया गया हैं कि ग्राम अचेरा पटवारी हल्का नम्बर 8 के पटवारी राकेश चौहान के द्वारा कोई शिविर का आयोजन नही किया गया हैं। राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा के द्वारा प्रभार के ग्राम अचेरा खजुरी बडायला राजस्व अभियान के तहत कार्य व शिविर का आयोजन नही करने के कारण अभिलेख दुरूस्ती, सीमाकंन, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन (नक्क्षा तरमीन) आधार से खसरे की आरओआर लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री आईडी, पीएमकिशान सेचुरेशन व स्वामित्व योजना अन्तर्गत ग्राऊंट टुथिंग आदि कार्य नही किये जाने व राजस्व अभियान में कोई रूचि नहीं लेने के कारण राजस्व महाभियान 15 नवम्बर को प्रारंभ होने के बाद आज दिनांक तक आधार से खसरा आओआर लिकिंग में कुल लक्ष्य 447 के विरूद्ध आज दिनांक तक कोई कार्य नही किया गया हैं। वही अभियान के अन्य कार्यों में भी कोई रूचि नही ली गई हैं। कार्यों को सम्पादित करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे परन्तु राकेश चौहान पटवारी के द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नही लेकर कोई कार्य सम्पादित नही किया गया है। राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा द्वारा राजस्व अभियान स्वामित्व योजना अन्तर्गत ग्राऊंट टुथिंग व शिविर का आयोजन आदि कार्य नही किये जाने का कृत्य किया जाने से मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1965 के नियम 9 के अन्तर्गत राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा तहसील मन्दसौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं। निलंबन अवधि में राकेश चौहान पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय मन्दसौर नियत किया जाता हैं।