मंदसौर जिला मे सुशासन के बढ़ते कदम… कलेक्टर अदिती गर्ग की मौजुदगी में कई असहाय, गरीबों को दिपावली पर मिली बड़ी खुशियां
Madhya Pardesh//मंदसौर। सुशासन के माध्यम से शुभ दिपावली, हैप्पी दिपावली, दिपावली की रामराम ! सुशासन के बढ़ते कदमों सें इस वर्ष कई असहाय, गरीबों को दिपावली पर्व पर बड़ी खुशियां मिली। सुशासन के बढ़ते कदमों सें मंदसौर जिला सुशासन के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही, आम सहमति उन्मुख, कानून का शासन, भागीदारी, जवाबदेही, समानता और समावेशिता और प्रभावशीलता और दक्षता हैं ये सभी को एक माला के मोती की तरह पिरोकर अपने विवेक से कार्य को अंजाम देने मे मंदसौर कलेक्टर वाकई मे एक अदिति व्यक्तित्व की अमीट छाप बनकर उभरते जिलाधीश है।
हम बात कर रहे है जागरूक एवं सक्रिय वर्तमान कलेक्टर श्रीमति अदिती गर्ग की जो भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का आर्शिवाद लेंकर 29 जुलाई 2024 से मंदसौर जिला सुशासन के दायित्व को बखुबी संभाला और आज सरकार और आमजनता के बीच की एक कड़ी से दुसरी कड़ी जोडकर सुशासन को मजबुती प्रदान करने मे दमदार सुशासन की अवधारणा को उस तरीके के रूप में लिखा जा रहा जिसमें विकास के लिए किसी जिला के आर्थिक और सामाजिक संसाधनों को विनियमित करने के लिए शक्ति का उपयोग किया जाता है। अब, सुशासन शब्द का इस्तेमाल अक्सर सार्वजनिक मंचों से जनप्रतिनिधीयों द्वारा गर्व से किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमति अदिति गर्ग ने मंदसौर जिला सुशासन भवन मे जब से जिलाधीश का पदभार दायित्व ग्रहण किया तब से जनता के हितार्थ मे नित्य नये नवाचार को प्रमुखता से लिया गया, जिसमे प्रमुख एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया। महिला शिवना तिरंगा यात्रा, गांधी सागर चिता प्रोजेक्ट प्रगति कार्य, भगवान पशुपतिनाथ मंदसौर की शाही सवारी, “श्रीकृष्णा पर्व“ भक्ति संगीत कार्यक्रमों का आयोजन, गांधीसागर अभयारण्य में स्थित वर्तमान चारागाह क्षेत्रों के प्रबंधन, आयुष्मान केंद्र शुरू किया। आयुष्मान आरोग्य हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था (जरावस्था) शिविर, जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, “स्वच्छता ही सेवा“ अभियान अंतर्गत श्रम दान, गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में चीतल प्रोजेक्ट प्रोग्रेस, मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज, गरीब बस्तियों में बच्चों को पटाखा वितरण, वृद्धाश्रम एवं विक्षिप्त महिला आश्रम गृह एवं पुनर्वास केंद्र मंदसौर में जाकर पटाखे एवं मिठाई वितरित की, बुजुर्ग एवं विक्षिप्त महिलाओं के साथ में दिवाली मनाई एवं आतिशबाजी भी की, जिला कलेक्टर श्रीमति गर्ग की सक्रियता से जिले मे आमजनता के बीच निरंतर सहयोग, सेवाकार्य के माध्यम से खुशीयां बांटी जा रही। जन जन के लिए जागरूकता को बढ़ावा मिल रहा है। सक्रियता से ही जनता को सरकारी सेवाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में, सुशासन सुधार मानवाधिकारों को आगे बढ़ाते हैं जब शासन की सार्वजनिक वस्तुओं को प्रदान करने की अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा करने की क्षमता मिली। शासकीय आवासीय संस्थानों मे शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की गुणवता मे सुधार की और अग्रसर है।
सुशासन के माध्यम से जिला के विकास मे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सासंद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, विपीन जैन विधायक मंदसौर, हरदीपसिंह डंग विधायक सुवासरा, चंदरसिंह सिसोदिया विधायक गरोठ, श्रीमति दुर्गा डॉ.विजय पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमति रमादेवी गुर्जर अध्यक्ष नगर पालिका मंदसौर, सहित जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले मे सुशासन को संबल मिल रहा है। श्रीमति अदिती कलेक्टर मंदसौर की सक्रियता से सुशासन की कई योजनाएं में आमजनो में सक्रिता के साथ जागरूकता को बड़ावा मिल रहा है। हमारा जिला अक्षम से सक्षमता की और बढ़ रहा है।