मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने गाडोलिया बस्ती में जाकर बच्चों को पटाखे बांटे, बच्चों के साथ दिवाली मनाई तथा आतिशबाजी की मध्यप्रदेशमुख्य समाचार By Radheshyam Maru Last updated Oct 31, 2024 11 0 Madhya Pardesh//मंदसौर । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने दीपावली के पावन अवसर पर अभिनंदन स्थित गाडोलिया लोहार बस्ती में जाकर बच्चों को पटाखे वितरित किए। मिठाई वितरित की। बच्चों के साथ में दिवाली मनाई एवं बच्चों के साथ ही आतिशबाजी भी की। गाडोलिया लोहार के घर में बैठकर कलेक्टर ने चाय पी। इस दौरान प्रेम देवी ने कलेक्टर को गाडोलिया लोहार जाति का इतिहास उनके कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। पटाखा वितरण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम मौजूद थे। 0 11 Share