प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं |
नई दिल्ली। दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेता प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। पुरा देशवासी सुन रहे हैं।
मन की बात के 111वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आज देशवासियों को धन्यवाद भी करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है | 24 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था | दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं | मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो लेकिन ‘मन की बात’ का जो आत्मा है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर सकारात्मक असर डालने वाले काम – निरंतर चलते रहे | चुनाव की खबरों के बीच निश्चित रूप से मन को छू जाने वाली ऐसी ख़बरों पर आपका ध्यान गया होगा”।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं | यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरज़ोर विरोध किया था | वीर सिद्धो-कान्हू ने हज़ारों संथाली साथियों को एकजुट करके अंग्रेज़ों का जी-जान से मुकाबला किया”।