अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्यवाही हुई, मदिरा विकय कर रहे ठेकेदारों पर भी विभाग की नजर है, नियम के उल्लंघन करने पर ठेकेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी
भोपाल। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचुरा को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बरखेड़ी, स्टेशन, सुभाष नगर, क्षेत्र में अवैध मदिरा का विक्रय किया जा रहा है। पूर्व नामी शराब तस्कर को मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल रामगोपाल भदौरिया के निर्देशानुसार क्षेत्र गश्त कर रही आबकारी टीम ने क्षेत्र बरखेड़ी निवासी आदतन अपराधी तेजसिंह यादव के आधिपत्य से विदेशी मदिरा कुल 59.25बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर कब्जे आबकारी ली गई। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वर्षा उईके के द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2),एवं धारा 45 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
तस्कर के द्वारा शराब किस लायसेंसी से लाई जा रही थी, उसकी विवेचना जारी है। भोपाल जिले में अवैध शराब तस्करी कर रहे स्मग्लरों पर विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब तस्कर धनसिंह रघुवंशी,अनिल अहिरवार, हेमवती बाई, अमन चंडालिया, आशिफ खाँ को अवैध शराब तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। ।
सहायक आबकारी आयुक्त, दीपम् रायचुरा के द्वारा बताया गया कि आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप एवं अफरा-तफरी का माहौल है। साथ ही पेटी में मदिरा विकय कर रहे ठेकेदारों पर भी विभाग की नजर है, नियम के उल्लंघन करने पर ठेकेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।