मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, सर्द मौसम मे विशेष सुविधाएं कराई उपलब्ध मंदसौर By Radheshyam Maru On Jan 4, 2024 34 0 मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर नपा मंदसौर द्वारा डे -एन यू एल एम योजना अतंर्गत संचालित आश्रय स्थलों पर बेघर नगरीको के सर्द मौसम मे ठहरने हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है । नगर पालिका परिषद मंदसौर नगर में 2 स्थानो पर आश्रय स्थल का संचालन कररही है महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, बालागंज पायगा पानी की टंकी के समीप नपा के द्वारा आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है ! इन दोनो स्थानो पर रात्रि में रूकने के लिये स्थान उपलब्ध है ! कल दिंनाक 2/01/2024 को जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने दोनो आश्रय स्थल का औचक निरिक्षण किया निरीक्षण के अवसर पर नपा सी एम ओ श्री सुधीर कुमार सिंह एवं सिटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा सहित नपा के कर्मचारीगण उपस्थित थे ! कलेक्टर श्री यादव ने आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया और आश्रय स्थल पर ठहरने वाले नागरिकों से चर्चा की और नपा सी एम ओ श्री सुधीर कुमार सिंह को मोके पर ही आश्रय स्थल के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें । 0 34 Share