सभी विभागों में दिव्यांगों के रिक्त पदों को बैकलॉग भर्ती के माध्यम से भरा जाए-मंदसौर विधायक श्री जैन ने दिव्यांगजनों के मन की बात सुनी मंदसौर By Radheshyam Maru On Dec 23, 2023 73 0 मंदसौर। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर दशपुर दिव्यांग संगठन का स्नेह मिलन समारोह आज रविवार 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे आयोजित होना है। इससे पूर्व शनिवार को विधायक विपिन जैन दिव्यांगजनों की समस्याएं जानने के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पहुंचे, जहां दशपुर दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने विधायक श्री जैन का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात विधायक जैन ने उनकी एक-एक मांग सुनी। जिसमें से जो मांग उनके अधिकार क्षेत्र में आती है उसको वे जरुर पूरी करने की बात कही है। दिव्यांगों की मुख्य मांग थी कि उनकी पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह 1500 रुपये किया जाए। वही सभी विभागों में दिव्यांगों के रिक्त पदों को बैकलॉग भर्ती के माध्यम से भरा जाए। दिव्यांगों को 50 हजार तक का लोन अनिवार्य रूप से दिया जाए। दिव्यांगजनों के लिए रोजगार उपलब्ध हो ऐसी कुछ योजना बनाई जाए। विवाह प्रोत्साहन राशि दी जाए। इस तरह से कई मांगों का ब्योरा दिव्यांगजनों ने विधायक श्री जैन सामने प्रस्तुत किया। श्री जैन ने आश्वत करते हुए दिव्यांगजनों की मांगो का अधिकार क्षेत्र में पूरा करने की बात कही है। इस अवसर पर बडी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। 0 73 Share