प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा, “आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली महाराष्ट्र By Radheshyam Maru On Jul 2, 2023 50 0 मुंबई । महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक नया मोड़ उस समय आ गया जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) छोड़कर अपने समर्थकों के साथ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली। शपथ के तुरंत बाद ट्विटर प्रोफाइल बदला और लिखा- डिप्टी सीएम ऑफ महाराष्ट्र। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित ने कहा है कि एनसीपी के अधिकतर विधायक उनके साथ खड़े है। वह एनसीपी के नाम और चिन्ह (घड़ी) पर आगामी चुनाव लड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को एनसीपी के 40 विधायकों और 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है। शपथ समारोह के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा, “आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। 0 50 Share