कोचिंग क्लास के टीचर को गोली मारी, घायल भोपाल By Radheshyam Maru Last updated Jun 22, 2023 44 0 भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना में दिनदहाड़े कोचिंग क्लास के टीचर को गोली मार दी गई। गुरुवार दोपहर 12 बजे के आसपास हमलावर बाइक से आए। उन्होंने टीचर (डायरेक्टर) को आवाज देकर कोचिंग क्लास से बाहर बुलाया। कुछ देर बात की। इतने में बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने कट्टे से गोली चला दी। पेट में गोली लगने से घायल होकर वे मौके पर ही गिर पड़े। कोचिंग टीचर अंबाह के रहने वाले हैं। वे जिले के मुरैना गांव में कोचिंग चलाते हैं। पहले उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर यहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। एसपी मुरैना रायसिंह नरवरिया का कहना है, आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। टीचर के पेट में छर्रे लगे हैं। 0 44 Share