ग्वालियर। सुश्री रीना किराड़े सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंदसौर को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से परिवहन मुख्यालय ग्वालियर कार्य हेतु लगाया जाता है यह आदेश परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा 8 अप्रैल 2023 को जारी करते हुए प्रतिलिपि मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग वल्लभ भवन भोपाल, विशेष सहायक मंत्री परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन को प्रतिलिपि प्रेषित करने के साथ ही सुश्री रीना किराड़े को भी प्रतिलिपि आदेश के पालन हेतु भेजी गई। आदेश की कापी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उच्च लेवल तक शिकायतो के चलते हुआ तबादला
मंदसौर आरटीओ कार्यालय में जब से सुश्री रिना किराड़े पदस्थ हुई तब से क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय मंदसौर मे फर्जी कार्यो पर रोक लग चुकी। कार्यालय मे दलाली पर रोक के चलते आरटीओ के सभी कार्य पारदर्शिता से होने हो रहे। कुछ एजेंट(दलाल) नाराज थे। एजेंट लोगों के कार्यों को लेकर मैडम द्वारा दलाली पर रोक जैसी जानकारी मीडिया तक पहुंच रही थी। उसी के चलते कुछेक आरटीओ एजेंट द्वारा मैडम के खिलाफ बिना लेनदेन के समय पर कार्य नही करने की शिकायतें भी उच्च लेवल पर की गई थी। आरटीओ के कार्यों को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी सुश्री रीना किराडे के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई। आरटीओ कार्यालय में बिना लेनदेन के समय पर कार्य नहीं होने जैसे आरोप मेडम किराडे पर लग चुके हैं। आरटीओ मेडम किराड़े को ग्वालियर तबादले के पिछे का राज तो हम नही बता सकते लेकिन एक तरफा सिंगल आदेश से साफ जाहिर होता है की उच्च लेवल तक शिकायतो के चलते यह तबादला हुआ है।