मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया के आथित्य मे नपाध्यक्ष रमादेवी गर्जन ने बच्चों को अच्छी पढाई हेतु प्रेरित किया, 185 छात्रो को निःशुल्क साईकिल मिली
मन्दसौर। शा.बा.उ.मा.वि. क-2 मन्दसौर के प्राचार्य ने बताया कि निःशुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल शा.बा.उ.मा.वि. क-2 मन्दसौर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मन्दसौर के विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, श्रीमती सुनिता भावसार और जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, डीपीसी लोकन्द्र डाबी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विनिता प्रधान एवं क्रमांक-2 मन्दसौर के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार रामावत मंच पर उपस्थित थे। विकासखण्ड की प्रतीक रूप से निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर शा.मा. वि. भालोट के 51 छात्र प्राचार्य देवेन्द्रसिंह वर्मा, शा. उमावि अमलावद के 51 छात्र प्राचार्य बी.एल. पाटीदार, बीआरसी के 14 छात्र व कमांक 2 के 55 छात्रों को कुल 185 निःशुल्क साईकिल वितरण उपरोक्त अतिथियों के द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया गया। मनोहर लाल शर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की एवं कमांक-2 के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार रामावत द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण व प्रतिवेदन वाचन किया और अपने उद्बोदन में श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने बच्चों को अच्छी पढाई हेतु प्रेरित किया। श्री विधायक द्वारा म.प्र. शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान शा.उ.मा.वि. क-2 का समस्त स्टॉफ एवं लाभार्थी विद्यार्थियों के पालकगण उपस्थिति थे