एक झोलाछाप रजिस्ट्रेशन और डिग्री के बिना 20 साल से कर रहा ग्रामीणों का इलाज, सीएमएचओ से जांच रिपोर्ट मांगी भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Mar 27, 2023 150 0 भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह शहर से करीब 30 किमी दूर तेंदूखेड़ा तहसील सड़क मार्ग पर स्थित परासई गांव में एक झोलाछाप व्यक्ति रजिस्ट्रेशन और डाॅक्टरी की डिग्री के बिना बीते 20 सालों से ग्रामीणों का इलाज कर रहा है और आवश्यकतानुसार इंजेक्शन भी लगाता है। झोलाछाप प्रेक्टिशनर कृष्णा विश्वास का कहना है कि उसके पास कोई योग्यता नहीं हैं। उसके क्लीनिक में कोई बोर्ड भी नहीं लगा है, फिर भी वह धडल्ले से ग्रामीणों का इलाज कर बेरोकटोक कमाई कर रहा है। जिला प्रशासन के जिम्मेदारों को इसकी खबर तक नहीं है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में सीएमएचओ दमोह से प्रकरण की जांच कराकर प्रतिवेदन मांगा है। 0 150 Share