मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला के मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला केथाना शामगढ अन्तर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा किया गया।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनन्द के निर्देशन में थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के कुशल नेतृत्व में शामगढ पुलिस को मिली सफलता ।
कार्य का विवरणः- दिनांक 31.03.2025 को फरियादीया राधा मुजावदिया पति कृष्णकुमार मुजावदिया उम्र 65 साल कन्याशाला रोड शामगढ की शिव हनुमान मंदिर से पूजा कर घर जा रही थीं जो रास्ते में मोटर सायकल सवार दो अज्ञात बदमाश, फरियादीया राधा मुजाबदिया के गले से सोने की चेन को झपट्टा मारकर लेकर भाग गये थे जिस पर से थाना शामगढ पर अप क्र 106 / 2025 धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनन्द के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ दिनेश कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के कुशल नेतृत्व मे टीम का गठन कर घटना स्थल के आसपास व आरोपीगणों के आने जाने के रूट के करीब 150 सीसीटीव्ही चैक किये व मेहनत व लगन से कार्य करते हुए सायवर सेल एवम् तकनीकी साक्ष्यों की मदद से संदेही धीरज पिता मोहनदास बैरागी निवासी रावतपुरा थाना गंगधार एवम् लालु उर्फ लाला पिता रामचंद्र बैरागी निवासी ग्राम सगोरिया थाना शामगढ़ हाल मुकाम ग्राम जमुनिया थाना बड़ौद जिला आगर मालवा को अभिरक्षा में लिया जाकर सख्ती से पूछताछ की गई जो लालू उर्फ लाला बैरागी के द्वारा बद्ध महिला से चैन छीनना व अपने साथी धीरज बैरागी के साथ मोटर सायकल पर बैठकर भागना बताया । आरोपी लाला बैरागी व धीरज बैरागी के द्वारा अपने साथी अमृतलाल बैरागी निवासी सेमलिया के माध्यम से महिदपुर मे प्रतीक सोनी को चैन बेचना बताया जो प्रकऱण में आरोपीगण (1).धीरज पिता मोहनदास बैरागी उम्र 30 वर्ष निवासी रावतपुरा थाना गंगधार, (2). लालु उर्फ लाला पिता रामचंद्र बैरागी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सगोरिया थाना शामगढ़ हाल मुकाम ग्राम जमुनिया थाना बड़ौद जिला आगर मालवा, (3). अमृतलाल पिता काशीराम बैरागी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सेमलिया थाना महिदपुर सिटी जिला उज्जैन, (4). प्रतीक पिता राजेश कुमार सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी चौक बाजार जवाहर मार्ग महिदपुर सिटी जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया जाकर छीनी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद की गई है । प्रकऱण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय कार्य –
उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, उप निरीक्षक कुलदीप सिहं राठौर, उप निरीक्षक विकास गेहलोत, उप निरीक्षक अविनाश सोनी , प्रधान आरक्षक धनपाल, प्रधान आरक्षक राजेश पुरोहित, प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी (सायवर सेल), प्रधान आरक्षक मुजफ्फर ( सायवर सेल), आरक्षक मनीष बघेल ( सायवर सेल) , आरक्षक गौरव सिकरवार (सायवर सेल), प्रधान आरक्षक अजय मेडा, आरक्षक इरफान, आरक्षक विशाल सिहं, आरक्षक हीरालाल , आरक्षक सुनील डायमा, आरक्षक मनीष सावलिया ,आरक्षक मनीष बनोधा , आरक्षक अनिल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।