मंदसौर के अष्ठमुखी श्री पशुपतिनाथ मंदिर दान पात्र से रू. 22 लाख की राशि व विदेशी मुद्रा निकली धार्मिक By Radheshyam Maru On Feb 7, 2025 48 0 Madhya Pardesh//मंदसौर। मंदसौर के अष्ठमुखी श्री पशुपतिनाथ मंदिर दान पात्र से रू. 22 लाख की राशि व विदेशी मुद्रा निकली। मध्यप्रदेश के मंदसौर की शिवना नदी के तट पर स्थित भगवान अष्ठमुखी श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना कार्य में 7 फरवरी 16 लाख 5 हजार 300, एवं 8 फरवरी 6 लाख 74 हजार 525 रूपये की गिनती हुई। इस प्रकार 2 दिन की गणना कार्य में कुल 22 लाख 79 हजार 825 रू. प्राप्त हुए। चांदी के आइटम 130 ग्राम, विदेशी मुद्रा में नेपाल के 2 नोट, मलेशिया का 1 नोट, गणना कार्य में प्राप्त हुआ। गणना कार्य में शासकीय विभाग के कर्मचारी, जिला कोषालय, मंदिर सेवक, संस्कृत पाठशाला बटुक, जिला सहकारी बैंक आदि का सहयोग गणना कार्य में रहा। 0 48 Share