दलौदा चौपाटी पर गौतम नगर में निवासरत करीब डेढ़ सौ परिवार भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिलाये जाने की मांग उठी
भू-अधिकार योजना में पट्टे दिलाने की मांग लेकर प्रदेश प्रवक्ता सिसोदिया के पास पहुंचे दलौदा वासी
जल संसाधन विभाग ने ग्राम पंचायत विभाग के सुपुर्द कर दी भूमि फिर भी ग्रामीणों को नही मिला लाभ, सिसोदिया ने नागरिकों को मिलेगा उनका अधिकार
मन्दसौर। दलौदा चौपाटी पर गौतम नगर में निवासरत करीब डेढ़ सौ परिवार भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिलाये जाने की मांग लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के पास पहुंचे और योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। सिसोदिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि वार्ड वासियो को उनका अधिकार जरूर मिलेगा।
गौतम नगर के रहवासियों द्वारा मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया को सौपे ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी के अन्तर्गत गौतम नगर दलौदा में वार्ड क. 15 में लगभग 150 परीवार निवास करते है और उक्त परीवार वर्ष 1990-91 से उक्त वार्ड में निवास कर रहे है और इसी वार्ड मे 40-50 परीवारो को शासन की योजना इन्दरा आवास योजना के अन्तर्गत के पट्टे जारी किये गए लेकिन वर्तमान मे ड्रोन कैमरे द्वारा सर्वे किया गया जिसमे तार्ड न. 15 को इस सर्वे में नहीं लिया गया। जब वार्ड वासीयो द्वारा मौजा पटवारी से इसका कारण पुछा तो उन्होने बताया कि यह भुमि सिचाई विभाग की होनें से वार्ड वासी पट्टे से वंचित हैं जबकि जल संसाधन विमारा द्वारा पत्र जारी कर उक्त भुनि को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है जिसकी एक कापी तहसील कार्यालय दलौदा, ग्राम पंचायत दलौदा एवं थाना दलौदा को जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई थी।
वार्डवासियों ने कहा कि उन्होंने वर्ष 1995 का खसरा निकाला और वर्तमान का खसरा भी निकाला जिसमें उक्त भुमि जो कि सर्वे न. 82/2 व 82/1 जिसका पुराना नं. 7/1 व 7/2 है गे किसी भी कॉलम मे राजस्व रिकार्ड मे जल संसाधन की भूमि का कोई उल्लेख नही है।
बावजूद इसके वार्डवासी शासकिय कार्यालयो ग्राम पंचायत मौजा पटवारी के कार्यालय के चक्कर काट-काटकर थक गए परंतु इसका कोई निकाल नही हो रहा हैं जबकि वार्ड वासी ग्राम पंचायत के विभिन्न टेक्स भवन कर, जल कर प्रकाश कर सभी दिए जा रहे है और ग्राम पंचायता द्वारा सभी सुविधाएं वार्ड वासीयो को दी गई । वर्तमान मे उक्त वार्ड मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्ण कराये गए है। इसलिए उक्त भूमि पर मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत लाभ दिलाया जाए।
श्री सिसोदिया ने वार्ड वासियो को आश्वस्त किया कि वार्ड वासियों को उनका अधिकार मिलेगा इसके लिए प्रयास कर उच्च स्तर पर चर्चा करेंगे।