केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में हुई 55वीं बैठक, म.प्र.के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री देवड़ा भी हुए शामिल मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Dec 22, 2024 2 0 भोपाल। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक हुई। मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया। उप मुख्येमंत्री श्री देवड़ा ने बैठक में लाईफ इंश्योरेंस की दरों में परिवर्तन के लिये ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) के गठन का सुझाव दिया, जिसे जीएसटी काउंसिल ने मान लिया है। अब इस पर निर्णय जीओएम द्वारा किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने एटीएफ को जीएसटी में न लाने के संबंध में भी सुझाव दिये। जीएसटी काउंसिल ने आश्वस्त किया कि सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। 0 2 Share