भोपाल। मध्यप्रदेश, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग एवं भिंड के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल जलि के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दनि गुरुवार को उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक को संबोधति किया। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि सभी मंदरिं को अतक्रिमण मुक्त बनाया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज की बैठक एक अच्छे वातावरण में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि जो कार्य पिछले ढाई वर्ष से पंचायतों में लंबति हैं, उनकी जांच करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ को नर्दिश दयि गया है। वहीं जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के लिए अपने क्षेत्र में एक-एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सिंध रतनगढ़ एवं कनेरा परियोजना को सुचारू रूप से करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस मौके पर नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा की 52 हजार प्रकरण सौर ऊर्जा के लिए चिन्हित किए गए हैं, इसमें 90 प्रतशित की सब्सिडी के साथ किसान आवेदन कर सकेंगे और एक माह में समिति समस्त बिलों का भुगतान कर मुझे सूचित करेगी। वहीं प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो भूमिहीन मुक्तिधाम है, उनके लिए अलग से जगह देकर मुक्तिधाम बनवाए जाएंगे और जहां पर नदी के किनारे शवों को जलाने की प्रथा है, वहा भी मुक्तिधाम बनवाए जाएंगे।
प्रभारी मंत्री ने कड़े शब्दों में कहां कि जहां पर मुक्तिधाम पर अतिक्रमण है, उसको तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा अभियान चलाकर जिन मंदिरों की जमीनों पर कहीं अतिक्रमण है, तो उनको तुरंत खाली कराया जाएगा एवं भिंड जिले की जिन पंचायतों में मुक्तिधाम के लिए जमीन नहीं है, उनको जमीन उपलब्ध करा कर मुक्ति धाम का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री पटेल के अलावा, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, भिंंड के विधायक नरेंद्र कुशवाह, लहार विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह मौजूद रहे।
Lhas Khabar @copy