इंदौरी महिला गैंग ने शादी के नाम पर युवक से की धोखाधड़ी, प्रकरण दर्ज मंदसौर By Radheshyam Maru On Jul 15, 2024 30 0 मंदसौर। पुलिस डीएसआर से प्राप्त जानकारी अनुसार फरीयादी घनश्याम पिता सुरेश पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम बढ़ा जिला मंदसौर ने पुलिस थाना नारायणगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपीगणो द्वारा फरीयादी के साथ धोखाधडी पुर्वक शादी कर पैसे लिये गये है तथा आरोपीगणो द्वारा फरीयादी को अपने दस्तावेज फर्जी दिये गये। पुलिस द्वारा मामले मे प्रतिभा चौधरी, निवासी नेहरु नगर इन्दोर, ममता ठाकुर निवासी अरविन्दों हॉस्पीटल के पास इन्दौर, ज्योति निवासी इन्दौर, डोली निवासी इन्दौर, लक्ष्मीबाई उर्फ रामप्यारी उर्फ सोनु निवासी इन्दौर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159/24 दर्ज कर भा.न्या.सं की धारा 319(2),336 (3),340(2) मे प्रकरण दर्ज किया गया। फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी शादी करने और कारने वाली गैंग की पुलिस तलाश मे जुटी है। 0 30 Share