धोखेबाज से सवधान,, टीम कमलनाथ नाम संगठन/अकाउंट बनाने की अनुमति नही-पुर्व मुख्यमत्री कमलनाथ भोपाल By Radheshyam Maru On Mar 19, 2024 27 0 भोपाल। मध्यप्रदेश, पुर्व मुख्यमत्री कमलनाथ ने एक्स पर ट्विट कर कहा की मुझे आज सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग टीम कमलनाथ नाम का संगठन बनाकर भ्रामक एवं आधारहीन पोस्ट डालने व लोगों को गुमराह करने का कृत्य कर रहे हैं। श्री नाथ ने कहा की मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि टीम कमलनाथ नाम का हमारा कोई संगठन नहीं है, न ही इस तरह का कोई संगठन/सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की मैंने किसी को अनुमति दी है। उन्होने कहा ऐसे लोगों से सावधान रहें व इनके किसी भी धोखे का शिकार होने से बचें। 0 27 Share