ब्रेकिंग
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई, मध्य... विधायक दिलीप सिंह परिहार कृषि विकास समिति के सभापति ने रोजड़े की समस्या से निपटने के लिए प्रारूप तैया... राहुल गांधी की 'चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता' वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग ने कह... पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी य... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग को किया पुरस्कृत, नेशनल सिविल सर्विस डे के अ... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन गांधी सागर अभयारण्य में 'पावक' और 'प्रभास' 2 चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावद में सांदीपनि विद्यालय सहित 785 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण... हमारा संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है : राज्यपाल श्री पटेल थाना शामगढ अन्तर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा

तीन लाख रूपये के लहसून चोरी के आरोपी गिरफ्तार, अन्य प्रकरण मे चोरी की मोटराईकिल भी जप्त, इस सप्ताह 01 लूट का प्रयास, 01 स्कुटी चोरी तथा 04 नकबजनी के आरोपियो को पकडने मे मिली सफलता

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा घटना का खुलासा किया की संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये थे जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे निरीक्षक जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर द्वारा सँपत्ति संबंधी अपराधो के शीघ्र निराकरण हेतु अलग- अलग टीमो का गठन किया गया था टीमो द्वारा तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर तन्त्र की सहायता से घटना के हर एक पहलू पर बारिकी से कार्य किया जा रहा था

घटना क्र. 01 – 08 जुलाई .23 को फरियादी गजेन्द्र कुमार नाहर ने सूचना दी कि कृषि मण्डी मे उसकी फर्म से अज्ञात चोरो ने 40 कट्टे लहसन (20 क्विँटल ) चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा मुखबिर तँत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी समीर पिता शरीफ पठान उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी तथा विकास पिता ओंमप्रकाश चौहान उम्र 19 साल निवासी प्रेम कालोनी मन्दसौर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त पिक डच्-42-ळ-0906 मय चोरी किया गये 40 कट्टे लहसन (20 क्विँटल ) कुल कीमती 05 लाख रूपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा उनके चोरी मे सहयोगी साथियो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

घटना क्र. 02 – 09 मई 2023 को फरियादी पिन्टु पिता मदनलाल कीर निवासी नँदावदा थाना भावगढ मन्दसौर ने सूचना दी कि कृषि मण्डी मे चने के छपरे के पास से मो.सा. काले रंग की स्पलेण्डर प्रो क्र. डच्-14-डत्-4293 किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 202/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा मुखबिर तँत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी कुल्दीप पिता रूपसिंह गेहलोद जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी खिलचीपूरा मँदसौर को गिरफ्तार कर घटना मे चोरी की गई मोटरसाईकिल जप्त की गई तथा आरोपी से अन्य अपराधो के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

घटना क्र. 03- 08. जुलाई 2023 को फरियादी समरथ मालवीय निवासी साबाखेडा ने थाने उपस्थित आकर सूचना दिया कि फरियादी के ग्राम साबाखेडा स्थित मकान मे तेजमल पिता राधेश्याम जाति बावरी निवासी रूपी तथा रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागुडा ने घर मे घुसकर चोरी करते पकडे जाने पर हमराह थाने लाने पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि का कायम किया गया तथा आरोपियो से घटना मे चुराया गया नकदी 10000 रूपये. एक गेहूँ का कट्टा ( 50 किग्रा.) कुल 11,500 रूपये का शत प्रतिशत मशरूका जप्त किया गया तथा आरोपियो से अन्य चोरी की घटनाओ के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

घटना क्र. 04 – 07.-08 जुलाई 23 को रात्री गश्त को दौरान आर. 87 आशिष शुक्ला व आर. 768 विमल सांकला द्वारा गर्ग काम्पलेक्स मे स्थित केशव फुड्स नाम से किराने की दुकान पर सब्बल से शटर उठाकर दुकान मे घुसकर चोरी करते हुए दो विधी विरुद्ध बालको को मौके से अभिरक्षा मे लिया गया तथा मौके से दो अन्य आरोपी फरार हो गये । फरियादिया आशा गर्ग निवासी केशव सदन शिवजी बसेर नगर मन्दसौर द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 319/23 धारा 457,380 का कायम किया गया । आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त सब्बल व 250 रुपये नगदी जप्त की गयी । अन्य दो आरोपीयो की तलाश जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी –
01. समीर पिता शरीफ पठान उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कालोनी ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )
02. विकास पिता ओंमप्रकाश चौहान उम्र 19 साल निवासी प्रेम कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )
03. कुल्दीप पिता रूपसिंह गेहलोद जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी खिलचीपूरा मँदसौर(अपराध क्र. 202/23 धारा 379 भादवि )
04. तेजमल पिता राधेश्याम जाति बावरी निवासी रूपी ( अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि )
05. रोहित पिता सुखदेव नागदा निवासी बालागुडा( अपराध क्रमांक 322/23 धारा 4554,380 भादवि )

फरार आरोपी –
01. सोहेल पिता रफीक मेवाती निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )
02. आशिक पिता सलीम किट्टु मेवाती निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )
03. चिन्टु निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )
04.किशन पिता शेखर निवासी मन्दसौर( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )
05. जीजा निवासी निवासी इन्द्रा कालोनी( अपराध क्र. 321/23 धारा 457,380 भादवि )

सराहनीय कार्य’- निरीक्षक जितेंद्र पाठक थाना वाय डी नगर , उप निरीक्षक विनय बुंदेला, प्रधान आरक्षक दिनेश धाकड, प्र.आर. संजयसिंह, प्र.आर. मंगलसिंह, प्र.आऱ. राकेश गेहलोद, प्र.आर. आशीष शुक्ला, आर. पुष्कर धनगर, आऱ. विमल सांकला, आऱ. भूपेन्द्रसिंह, आर. राहुल पाटीदार, आर ,सुभाष प्रसाद, थाना कोतवाली से आरक्षक भानु प्रताप, आरक्षक नरेंद्र सिंह , साईबर सेल से प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी आरक्षक मनीष की महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली     |     मंदसौर मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा झंडा वंदन कर मुख्‍यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया     |     इंदौर प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण, अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया     |     रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल     |     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर मालती राय ने आईएसबीटी, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया     |     देश के जन-गण-मन में देशभक्ति का अपार उत्‍साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है :- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     चुनौतियों का सामना करें, समाधान खोजें, शत-प्रतिशत प्रयास करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     उज्जैन संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 14वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया     |     प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई, मध्यप्रदेश हर परिस्थिति में केन्द्र के साथ – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     विधायक दिलीप सिंह परिहार कृषि विकास समिति के सभापति ने रोजड़े की समस्या से निपटने के लिए प्रारूप तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, उज्जैन मे तीन घंट चली मेराथन बैठक मे कई निर्णय लिए गये।     |     राहुल गांधी की ‘चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता’ वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों का उद्देश्य चुनाव आयोग को बदनाम करना है, जो पूरी तरह से बेतुका है     |     पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया     |     मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग को किया पुरस्कृत, नेशनल सिविल सर्विस डे के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 16 अधिकारियों को मिला सम्मान     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन     |     गांधी सागर अभयारण्य में ‘पावक’ और ‘प्रभास’ 2 चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में सबसे अधिक सफल मध्यप्रदेश में हुआ है     |     मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावद में सांदीपनि विद्यालय सहित 785 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया     |     हमारा संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है : राज्यपाल श्री पटेल     |     थाना शामगढ अन्तर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा     |