15 वर्षों से झोलाछाप डाॅक्टर कर रहा मरीजों की जान से खिलवाड़, सीएमएचओ से मानव अधिकार आयोग ने जवाब मांगा टीकमगढ़ By Radheshyam Maru On Apr 21, 2023 124 0 Bhopal/टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम उपरारा में* बिना मेडिकल डिग्री के झोलाछाप व्यक्ति डाॅक्टर बन मरीजों का उपचार कर रहा है और उसके क्लीनिक पर आने वाले मरीजों को ड्रिप, इंजेक्शन देकर गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहा है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी है। लेकिन विभाग न जाने क्यों इस झोलाछाप पर इतना मेहरबान बना हुआ है। जिले भर मेें ऐसे झोलाछापों की भरमार है जो बिना किसी मेडिकल डिग्री के मरीजों का उपचार करते हैं और उन्हें भर्ती कर उनका इलाज भी करते हैं। मप्र मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर सीएमएचओ, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। 0 124 Share