ब्रेकिंग
राहुल गांधी की 'चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता' वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग ने कह... पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी य... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग को किया पुरस्कृत, नेशनल सिविल सर्विस डे के अ... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन गांधी सागर अभयारण्य में 'पावक' और 'प्रभास' 2 चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावद में सांदीपनि विद्यालय सहित 785 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण... हमारा संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है : राज्यपाल श्री पटेल थाना शामगढ अन्तर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा मंदसौर में गांधीसागर अभयारण्य प्रदेश का दूसरा ऐसा स्थान होगा, जहां चीतों को बसाया जा रहा -मुख्यमंत्र... मंदसौर मे फ्रुट पाईजनिंग, फतेगढ़ 500 व्यक्ति बीमार, स्वास्थ्य विगाग एवं प्रशासन तैनात

मानव अधिकार दिवस10 दिसंबर सम्प्रति लेखक डॉ घनश्याम बटवाल-वर्तमान में देश के युवा अपनी तेजस्विता और ज्ञान कौशल से विश्वभर में डंका बजा रहे हैं ।

♦️ विशेष आलेख – अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस(10 दिसंबर)

वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और सामाजिक जिम्मेदारी
———————————————–

विश्व भर में युवा आबादी में चौथे स्थान पर शुमार हमारा देश भारत तेज़ी से बूढ़ा होने की और अग्रसर है । वर्तमान में देश के युवा अपनी तेजस्विता और ज्ञान कौशल से विश्वभर में डंका बजा रहे हैं । विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठता प्रमाणित कर रहे हैं । भारत की प्रगति के सक्षम साझेदार बने हुए हैं पर यह चित्र आगामी दशक में बदलने जारहा है ।
सन 2022 के जारी अधिकृत आंकड़ों के मुताबिक 10 प्रतिशत से अधिक बुजुर्गों की संख्या रही जो बढ़ती जारही है । अब भारत की जनगणना प्रक्रिया होना तय हुआ है , इसके आंकड़ों से स्थिति अधिक स्पष्ट होगी ।
एक सर्वे के अनुसार 2024 में भारतीयों की औसत आयु बढ़कर  28 – 29 वर्ष होगई जो तीन साल पहले 2021 में 24 वर्ष थी अर्थात बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है और युवाओं की घट रही है ।
देश की जनगणना 2011 के रिकॉर्ड के अनुसार देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 8 . 4 % प्रतिशत थे जो 2024 में बढ़कर 10 . 7 % प्रतिशत तक पहुंच गए हैं । अर्थात कोई 15 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आगये हैं । अनुमान के मुताबिक आने वाले दो दशकों 2050 में यह संख्या बढ़कर 35 करोड़ होना है ।
यही चिंतन का बिंदु है कि वर्तमान में ही वरिष्ठ नागरिकों , बुजुर्गों की देखभाल , स्वास्थ्य , सामाजिक जिम्मेदारी , सुरक्षा , कानूनी मदद और मानव अधिकारों , चिकित्सा आदि मामलों में समस्या होरही है तब बढ़ती बुजुर्गों की जनसंख्या के संरक्षण ओर देखभाल कैसे होगी ?

सरकारों और समाज को दीर्घावधि कार्ययोजना बनाने के साथ सतत क्रियान्वयन पर ध्यान देना होगा । आनेवाले दशक में 951 पुरूष बुजुर्गों की तुलना में 1078 बुजुर्ग महिलाएं होंगी , महिलाओं की ओसत आयु बढ़ने से विधवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ने जारही है ।

वृद्धावस्था ही अपने आप में परेशानी बन जाने से परिवार , समाज और राष्ट्र प्रभावित होता है । निजी क्षेत्र हो या सरकारी क्षेत्र सेवानिवृत्त होने पर व्यक्ति की शारीरिक , मानसिक , आर्थिक स्थितियों में बदलाव होता है और यह कई प्रभाव डालने वाला होता है । स्वास्थ्य समस्याओं के साथ आवश्यक गतिशीलता में कमी , थकान , रक्तचाप , मधुमेह , पार्किन्सन , शुष्क त्वचा , स्मृति दोष ,अवसाद , अल्जाइमर , हृदय रोग , केन्सर , डिमेंशिया , नेत्र रोग , हड्डी रोग आदि से अधिकांश ग्रसित होरहे हैं वहीं मानसिक स्थिति भी कमजोर होने , तनावपूर्ण पारिवारिक वातावरण , उपेक्षा , आर्थिक निर्भरता , पति पत्नी में से एक का वियोग , अलगाव , प्रथक्कीकरण , प्रताड़ना आदि समस्याओं से बुजुर्ग सामना कर रहे हैं ।
यह निश्चित है और प्रकृति का विधान है कि युवावस्था के बाद वृद्धावस्था और अन्ततः मृत्यु । स्वाभाविक और प्राकृतिक घटना है जो प्रत्येक के जीवन में आएगी । यह समन्वय पीढ़ियों के अंतराल के साथ युवा एवं वृद्धजनों परिवार और समाज में होने से सुखद परिणीति सम्भव है ।

बुजुर्गों को भी समय काल और परिस्थितियों के अनुसार अपने स्वभाव , व्यवहार में बदलाव करने की जरूरत है । हठधर्मिता , परंपरागत रूढ़ियों त्याग करते हुए अपनी , परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थितियों के अनुसार ढालना ही श्रेयस्कर है । युवा पीढ़ी से तालमेल और सामंजस्य श्रेष्ठ विकल्प है । अवश्य ही शारीरिक कमजोरी , स्वास्थ्य कारणों और आर्थिक निर्भरता से बुजुर्गों की परिवार और समाज में मुखिया की स्थिति नहीं रही है , ऐसे में समन्वय ही उपाय है ।
एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कोई 47 प्रतिशत से अधिक बुजुर्ग अपने परिवार पर आर्थिक रूप से निर्भर हैं वहीं 34 प्रतिशत पेंशन और सरकारी योजनाओं पर आश्रित हैं ।

संयुक्त राष्ट्र संघ ( UNO ) माध्यम से मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 2 के अंतर्गत मानव अधिकार स्पष्ट किये हैं । इन्हें सार्वभौमिक रूप से सिटीजन चार्टर रूप से भारत सहित विश्व में मान्यता है । भारत में भी कानूनों का प्रावधान किया गया है , माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण कानून 2007, स्वास्थ्य , सुरक्षा , नागरिक स्वतंत्रता , समानता आदि अधिकार शामिल हैं पर केवल कानूनी अधिकारों या विधि प्रावधानों से इस समस्या से नियंत्रित नहीं किया जासकता । आमतौर पर लोकलाज और सामाजिक व्यवहार , व्यवस्था के कारण 30 प्रतिशत बुजुर्ग ही दुर्व्यवहार , प्रताड़ना , मारपीट , आर्थिक संकट की शिकायत करते हैं , बदलते सामाजिक मूल्यों , उपभोक्तावादी संस्कृति , महंगाई , प्राथमिकताओं आदि में परिवर्तन भी बुजुर्गों की सुरक्षा , देखभाल को प्रभावित कर रहा है ।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष ओर अधिक आयु वर्ग के लिए वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान चिकित्सा योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार लागू की है । पर निजी और सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों ,हॉस्पिटल्स में निगरानी की माकूल व्यवस्था भी सरकारों को करना होगी तभी वास्तविक लाभ और उपचार बुजुर्गों को मिल सकेगा । रियल एस्टेट सेक्टर में बुजुर्गों की स्थितियों के अनुकूल आवासीय कॉलोनियों निर्माण में महानगरों , राजधानियों , बड़े शहरों में प्लान आकार लेरहे हैं । वृद्धाश्रम , केयर टेकर समूह , वृद्धजन सेवा केन्द्र , सेवानिवृत्त पेंशनर महासंघ जिले और तहसील स्तर पर क्रियाशील हैं , सामूहिकता के साथ स्वस्थ गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं ।

देश में रोग और रोगी बढ़ रहे हैं पर साथ ही ओसत आयु भी बढ़ रही है । अब तो देश में ही शतायु वरिष्ठ जन सवा दो लाख से अधिक पंजीकृत हैं और हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ही कोई 50 हजार शतायु मतदाता रहे । ऐसे में वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये उनकी सेवा – सुरक्षा – चिकित्सा – स्वास्थ्य और आर्थिक सम्बल के अतिरिक्त प्रयास करते हुए दूरगामी योजनाओं पर समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन की तत्काल आवश्यकता है ।

राज्यों और केंद्र सरकार को इन्हें सक्षम , सुदृढ़ और सक्रिय बनाये रखने , नवाचारों को लागू कराने में शीघ्र योजना बनाने की आवश्यकता है । पीड़ित बुजुर्गों , महिलाओं तक जरूरत अनुसार विधिक सहायता , मानव अधिकार सुरक्षा , आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधित मदद मिले ऐसी चैनल विकसित करना आवश्यक प्रतीत होता है ।
यह सदैव स्मरण रहे चाहे सरकार हो या समाज , परिवार हो या संस्था वरिष्ठ नागरिकों , बुजुर्गों का अपना अनुभव है , उनका राष्ट्र , समाज , परिवार निर्माण में तत्कालीन समय अनुसार अतुलनीय योगदान रहा है । प्रत्येक में गुण रहे भिन्न क्षेत्रों में निर्णायक ओर अग्रणी भूमिका निर्वहन की है । देश की प्रगति में बुजुर्ग पीढ़ी का महत्वपूर्ण अवदान रहा है अपनी युवावस्था राष्ट्र और समाज को समर्पित की है , अब जब वे शारिरिक , मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर होरहे हैं तो उनकी देखभाल , उनकी सुरक्षा ओर उनकी बेहतरी के लिए जिम्मेदारी सरकारों और समाज की है ।
आनेवाले समय के इस गंभीर और बड़ा आकार लेती समस्या के समाधान के लिए त्वरित और सार्थक प्रयास करेंगे ।
आज के सोशल मीडिया युग में लिखी ये पंक्तियां प्रासंगिक हैं – – –

बहुत सेल्फी लेते हो , ज़रा मुस्कुराया करो ।
अपने चेहरे को आईना भी दिखाया करो ।।
अरे , ज़माने के तजुर्बे गूगल पर नहीं मिलेंगे ।
मिले जो वक़्त बुजुर्गों के पास बैठ जाया करो ।।

———————————————–

सम्प्रति लेखक – डॉ घनश्याम बटवाल
मंदसौर ( मध्यप्रदेश )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली     |     मंदसौर मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा झंडा वंदन कर मुख्‍यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया     |     इंदौर प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण, अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया     |     रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल     |     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर मालती राय ने आईएसबीटी, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया     |     देश के जन-गण-मन में देशभक्ति का अपार उत्‍साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है :- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     चुनौतियों का सामना करें, समाधान खोजें, शत-प्रतिशत प्रयास करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     उज्जैन संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 14वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया     |     राहुल गांधी की ‘चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता’ वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों का उद्देश्य चुनाव आयोग को बदनाम करना है, जो पूरी तरह से बेतुका है     |     पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक को सॉइल कार्ड, हर घर जल और पीएम आवास जैसी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया     |     मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग को किया पुरस्कृत, नेशनल सिविल सर्विस डे के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 16 अधिकारियों को मिला सम्मान     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामपुरा नीमच में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन     |     गांधी सागर अभयारण्य में ‘पावक’ और ‘प्रभास’ 2 चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में सबसे अधिक सफल मध्यप्रदेश में हुआ है     |     मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावद में सांदीपनि विद्यालय सहित 785 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया     |     हमारा संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है : राज्यपाल श्री पटेल     |     थाना शामगढ अन्तर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा     |     मंदसौर में गांधीसागर अभयारण्य प्रदेश का दूसरा ऐसा स्थान होगा, जहां चीतों को बसाया जा रहा -मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     मंदसौर मे फ्रुट पाईजनिंग, फतेगढ़ 500 व्यक्ति बीमार, स्वास्थ्य विगाग एवं प्रशासन तैनात     |